24 March 2015

‘ब्लैक मनी’ को ‘बैक डोर’ से एंट्री की तैयारी में मोदी

चुनावी रैली में 56 इंच का सीना ठोंक कर विदेशों में जमा सारा काला धन देश लाने और हर देशवासी के खाते में 15 लाख रुपये पहुंचाने का दम भरने वाले नरेंद्र मोदी की सरकार ब्लैक मनी को बैक डोर से एंट्री देने की तैयारी में है। सरकार एमनेस्टी स्कीम लाए बिना ही काली कमाई करने वालों को विदेशों से अपना काला धन लाने का मौका देने जा रही है। केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने किसी आम माफी योजना की तो घोषणा नहीं की, लेकिन काला धन रखने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने से पहले उन्हें सामान्य जुर्माना और निर्धारित टैक्स जमा कर अवैध धन को सिस्टम में लाने का एक मौका जरूर दे दिया है। अधिकारियों का कहना है कि यह कठोर कानून तो विधेयक के पारित होने और उसके अधिसूचित होने के बाद लागू होगा। उसमें कुछ दिन की अवधि भी घोषित होगी, जिसमें बिना भारी जुर्माने और सजा के संपत्ति घोषित की जा सकती है। अभी या उस समय कोई भी चाहे तो विदेशों में जमा अघोषित आय पर महज 30 फीसदी का कर और कुछ जुर्माना देकर बचा जा सकता है। बाद में तो जेल जाना तय है। वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का इस बारे में बताना है कि जेटली का संदेश बिल्कुल स्पष्ट है कि अभी से तैयारी रखी जाए, ताकि जैसे ही यह विधेयक कानून का रूप ले, दोषियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू की जाए।

No comments:

Post a Comment