22 March 2015

स्टार्टअप कंपनियों के लिए खुलने वाली है आईपीओ की राह

नया कारोबार शुरू करने वाली कंपनियों (स्टार्टअप) के लिए देश के वित्तीय बाजार से पूंजी उठाने की राह आसान होने जा रही है। बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी)अगले तीन-चार माह में बाजार में इन कंपनियों के आईपीओ लाने के लिए नियम जारी कर सकता है।
सेबी के चेयरमैन यूके सिन्हा ने बताया कि ऐसी कंपनियों के साथ 27 मार्च को एक बैठक बुलाई गई है। इस बैठक में विचार-विमर्श के बाद नई कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के नियम तय करने के लिए एक चर्चा पत्र पेश किया जाएगा। इन सारी प्रक्रियाओं से गुजरते हुए तीन-चार महीने में स्टार्टअप कंपनियों के आईपीओ के दिशा-निर्देश (गाइड लाइन) जारी किए जा सकते हैं। सिन्हा ने यह जानकारी रीयल एस्टेट इन्वेस्टमेंट ट्रस्टों (आरईआईटी) को लेकर आयोजित एक सम्मेलन के बाद दी। सूत्रों का बताना है कि ई-कॉमर्स सहित नया कारोबार शुरू करने वाली कई कंपनियां आईपीओ के नियमों में ढील चाहती हैं। इसके लिए यह कंपनियां लॉबिंग भी कर रही हैं।

No comments:

Post a Comment